नई दिल्ली । करवा चौथ के मौके पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी की कीमत में तेज उछाल देखा गया है। सोना एक हजार रुपए से अधिक सस्ता हुआ है, वहीं चांदी 1.64 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट सोना शुक्रवार शाम को 1,21,525 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो गुरुवार के मुकाबले 1,104 रुपए की गिरावट है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,11,317 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 91,144 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
इसके उलट चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी रही। चांदी का भाव 4,950 रुपए बढ़कर 1,64,500 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है।
आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतें दिन में दो बार अपडेट की जाती हैं। वायदा बाजार (एमसीएक्स) पर भी तेजी दर्ज की गई, जहां सोने के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.66% बढ़कर 1,21,287 रुपए और चांदी के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1.54% बढ़कर 1,48,573 रुपए प्रति किलो रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 0.77% बढ़कर 4,003 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.25% बढ़कर 48.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, सोना-चांदी की कीमतों में हाल की गिरावट इजरायल-हमास संघर्ष में युद्धविराम समझौते के कारण आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की घोषणा के बाद डॉलर मजबूत हुआ है, जिससे कीमती धातुओं की बढ़त सीमित रही।
